62वीं वाहिनीं एसएसबी, भिनगा में फिट इंडिया अभियान के तहत सीपीआर कार्यशाला का आयोजन

8
Advertisement

श्रावस्ती। अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में वाहिनीं मुख्यालय भिनगा में संयुक्त चिकित्सालय भिनगा के सहयोग से फिट इंडिया अभियान के तहत सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) से संबंधित एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में डॉ. अवधेश चौबे द्वारा जवानों को सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी गई तथा हृदयगति रुकने की स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार देने की विधि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही जवानों को व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया ताकि वे आपातकालीन स्थिति में शीघ्र और प्रभावी सहायता प्रदान कर सकें।इस अवसर पर कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने कहा कि फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत ऐसे प्रशिक्षण न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि आपात परिस्थितियों से निपटने में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने डॉक्टर एवं संयुक्त चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  जनपद के समस्त सर्किलों में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम एवं चेकिंग अभियान*
Advertisement