श्रावस्ती।आयुक्त महोदया, खाद्य़ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लक्ष्मनपुर बाजार, एवं लालपुर चौराहा स्थित मिठाई के प्रतिष्ठान पर सहायक आयुक्त खाद्य-प्प् के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर कुमार राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार यादव, इन्दल यादव व आदर्श प्रताप कीे टीम द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अस्वच्छ एवं दूषित परिस्थितियों में रखे लगभग 45 किग्रा0 छेना रसगुल्ला एवं अन्य मिठाईयां नष्ट करायी गयी। छेना रसगुल्ला का 02 नमूना वास्ते जांच लिया गया। खाद्य कारोबारकर्ता को स्वच्छकर एवं हाईजिंन दशाओं में निर्माण एवं विक्रय करने का निर्देश दिया गया।