जन शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें अधिकारीगण-जिलाधिकारी

4
Advertisement

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 08 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सम्बन्धित प्रकरणों में तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। जन शिकायतों के निस्तारण में सभी अधिकारी समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही कृत कार्रवाई के बाद उन्हें भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें।

यहां भी पढ़े:  *थाना महराजगंज तराई पुलिस द्वारा शराब के ठेको के आस पास चेकिंग कर सार्वजनिक स्थानों पर व सड़क के किनारे शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 292 बी0एन0एस0 के तहत 19 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*
Advertisement