श्रावस्ती। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (3) के अनुसरण में मण्डलायुक्त, गोरखपुर/गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने दिनांक 29 सितम्बर, 2025 के अपने नोटिस के द्वारा उपर्युक्त उल्लिखित सम्बन्धित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के पात्र सभी व्यक्तियों से यह अपेक्षा की थी कि वे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के साथ संलग्न रूप में प्रकाशित दैनिक जागरण एवं हिन्दुस्तान समाचार पत्रों के दिनांक 30 सितम्बर, 2025 के संस्करण में उक्त नोटिस की दूसरी अनुसूची में पुनः प्रकाशित फार्म-19 में अपना आवेदन 06 नवम्बर, 2025 तक या उससे पहले उनके कार्यालय में भेज दें या उन्हें सुपुर्द कर दें।
उपर्युक्त सभी व्यक्ति फार्म-19 में अपने आवेदन 06 नवम्बर, 2025 तक या उससे पहले जमा करवा दें, यदि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। उक्त विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की शासकीय वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर भी उपलब्ध है।