असहायों में बांटे कंबल, ठंड से राहत का सराहनीय प्रयास

28
Advertisement

महराजगंज: जनपद के घुघली नगर के तिवारी बाजार में रोटरी क्लब महराजगंज के तत्वावधान में सामाजिक सरोकार से जुड़ा सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत घुघली क्षेत्र के लगभग 300 असहाय एवं जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम की शुरुआत को देखते हुए रोटरी क्लब का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय एवं गरीब वर्ग को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सामाजिक संगठनों द्वारा आगे आकर सहायता करना मानवीय कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि डॉ. डी.के. पाण्डेय ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।

यहां भी पढ़े:  इशाक डार ने रखी सार्क की जगह एक नई रीजनल बॉडी बनाने की मांग

रोटरी क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं सचिव रोटेरियन विनोद गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में गरीब व असहाय लोग खुले आसमान और अपर्याप्त साधनों के कारण सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, ऐसे में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम उनके लिए जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं।

यहां भी पढ़े:  श्री बुधेन्द्र जनता इंटर कॉलेज को मिली परीक्षा केंद्र की मान्यता, तैयारियां शुरू

आयोजक ओमप्रकाश गुप्त ने आमजन से अपील की कि ठंड के इस मौसम में आगे आकर असहायों और गरीबों की मदद करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न रहे।

कार्यक्रम में पूर्व सचिव हमीदुल्लाह खान, उपाध्यक्ष डॉ. डी.के. साहनी, पूर्व कोषाध्यक्ष आत्माराम गुप्ता, देवेश पाण्डेय, डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, मनोज केसरी, दशरथ गुप्ता, डॉ. जैनुल आबेदीन, डॉ. राजीव मद्धेशिया, डॉ. अमित हालदार, डॉ. मनोज मद्धेशिया, वरुण बंसल, पंकज मौर्य, महेंद्र प्रताप सिंह, श्याम बिहारी गुप्ता, अजय अग्रहरी, डॉ. साजिद अहरारी, सुरेश कश्यप सहित अनेक रोटेरियन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  इमरान ने बहन से हुई मुलाकात में कहा- मुनीर मानसिक बीमार है और जान भी ले सकता है
Advertisement