जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन के वेतन काटने एवं अग्रिम आदेशो तक वेतन बाधित तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आज प्रातः 10.25 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्रावस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका, अभिलेखों के रख-रखाव तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। इस दौरान कार्यालय में व्याप्त गंदगी पायी गई तथा सामान इधर-उधर रखा पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता सहित जिला समन्वयक क्रमशः गजेन्द्र तिवारी, प्रणव त्रिपाठी, नीलम कुमारी, कौशलेन्द्र शुक्ला, प्रतीश श्रीवास्तव, रमेश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक विश्राम वर्मा व राकेश कुमार तिवारी, कनिष्ठ सहायक अनिरूद्ध कुमार शुक्ला एवं कम्प्यूटर आपरेटर रागिनी शर्मा अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने समय से कार्यालय में उपस्थित न रहने वाले कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन एवं अग्रिम आदेशो तक वेतन बाधित व कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में रखे जाने वाले अभिलेखों, विद्यालयों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट, नामांकन, मिड-डे मील, (बेसिक) साक्षरता एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से संबंधित फाइलों का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखे जाएं तथा समय-समय पर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने, नामांकन व उपस्थिति सुधारने, ड्रॉपआउट कम करने तथा बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

































