श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी* का आयोजन किया गया। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 
गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, *03 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में*, *अनावरण हेतु शेष अभियोगों के सम्बन्ध में*, *बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं के सम्बन्ध में* तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत *कैमरा* लगवाने, *अपराधियों की त्रिनेत्र ऐप पर फीडिंग की स्थिति* व संबंधित रजिस्टर तैयार करने, *ऑपरेशन क्लीन* के तहत कार्रवाई एवं *आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत मालों के निस्तारण की स्थिति*, *ई-साक्ष्य ऐप*, *सीएम डैशबोर्ड* तथा *गैंगस्टर एक्ट* के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने हेतु भी निर्देशित किया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति के अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे शिकायतकर्ता को त्वरित एवं सटीक समाधान प्राप्त हो सके। इस क्रम में लम्बित आई०जी०आर०एस० के सम्बन्ध में तथा आयोग/शासन/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में विशेष समीक्षा की गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला अपराधों में कमी लाने, एंटी रोमियो चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने तथा *मिशन शक्ति केंद्रों पर जनसुनवाई को सशक्त करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लेकर त्वरित कार्यवाही व निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने, साइबर थाना प्रभारी को प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस क्रम में साईबर अपराध के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा तथा साईबर अपराध से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गई।एनडीपीएस मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण, लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु महिला बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनसुनवाई प्रणाली को सशक्त व उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने तथा इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से गश्त व अभियान चला कर सघन चेकिंग हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी में गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत अपराधियों पर कठोर कार्रवाई पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में टॉप-10, सी०सी०टी०एन० एस० टॉप-15/टॉप-100, माफिया, गैंग के सम्बन्ध में इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी *पॉक्सो अधिनियम, चोरी/नकबजनी से संबंधित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त चोरी लूट से संबंधित घटनाओ को जल्द से जल्द अनावरण करने हेत बताया गया। बीट व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु 01 माह का विशेष अभियान चलाकर बीट बुक अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में अबतक की कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी महेंद्र सिंह राठौर, एडीजीसी श्री पंकज देव गुप्ता,क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा,
क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।

































