थाना मल्हीपुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध ठेले‑रेहड़ी हटाकर यातायात सुगम किया, अतिक्रमण करने वालो को कड़ी चेतावनी*

16
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में *थाना मल्हीपुर* पुलिस द्वारा कस्बा *वीरगंज बाजार* में पैदल गस्त कर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई साथ ही सड़क किनारे लगे *अवैध ठेला/वाहनों को हिदायत भी दी गयी।* दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

यह अभियान जनहित और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यहां भी पढ़े:  इंटरनेशनल मुजाहिद दिखाने की चाहत में लगा मुनीर……..इमरान ने निकाली जमकर भड़ास
Advertisement