50 इमरजेंसी वार्ड चिकित्सकों के प्रशिक्षण का समापन
श्रावस्ती। राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश भानू चंद गोस्वामी के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के साथ जनपद श्रावस्ती के 50 इमरजेंसी वार्ड चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वी के श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर डॉ आशीष कुमार एवं डॉ राजेश सिंह ने चिकित्सकों को आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण प्रदान किया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी एवं सर्पदंश प्रोजेक्ट की सलाहकार काव्या शर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आनलाइन अनुश्रवण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक सिंह ने सभी चिकित्सकों से कहा कि सर्पदंश में मृत्यु का प्रभावी नियंत्रण किया जा सके इसलिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उपयोगी है। चिकित्सा विज्ञान की जो नई जानकारी आज साझा की जा रही हैं उनका प्रयोग हमें सर्पदंश से पीड़ित मरीजों पर करना है जिससे अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाई जा सके।कार्यक्रम संयोजक/आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि आज प्रशिक्षण का द्वितीय चरण समाप्त हुआ है इसके उपरांत अब तहसील व ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सर्पदंश से हो रही मृत्यु दर में कमी लाना है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ अरविन्द कुमार, डॉ अजय गौतम, डॉ सुनील शुक्ला, डॉ रवीन्द्र कुमार, डॉ सावन्त राव शमी, डॉ गिरवर प्रसाद, डॉ पूनम मौर्या, डॉ प्रिया त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रोहित कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ आदर्श त्रिपाठी, डॉ एच पी शाही समेत अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे।