श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में दिनांक 15.10.2025 को धनतेरस, दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत नियमों का पालन किए जाने तथा अवैध रूप से पटाखों के क्रय-विक्रय एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उपजिलाधिकारी इकौना/जमुनहा व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान तथा अग्नि शमन अधिकारी श्री संजय जयसवाल द्वारा थाना मल्हीपुर एवं थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत संचालित प्रमुख पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया-
पटाखा दुकानों का लाइसेंस सत्यापन सभी दुकानदारों से वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया। सुरक्षा मानकों का अनुपालन दुकानों पर अग्निशमन यंत्र, बालू की बाल्टी, जल से भरे पात्र आदि की व्यवस्था, विद्युत तारों की स्थिति, भीड़ नियंत्रण, दुकान की दूरी एवं संरचना की स्थिति आदि की विस्तृत जाँच की गई।
भंडारण सीमा का निरीक्षण निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखों के भंडारण पर संबंधित व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी गई तथा आवश्यकतानुसार विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अवैध एवं प्रतिबंधित पटाखों की जांच विशेष रूप प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर नजर रखते हुए निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विक्रेता निर्धारित समयावधि, मात्रा एवं स्थान के अनुसार ही बिक्री करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी भिनगा व इकौना द्वारा स्थानीय पुलिस को सतत निगरानी रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं नियमबद्ध धनतेरस, दीपावली पर्व संपन्न कराना है। आम जनता से अपील की जाती है कि वह केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे क्रय करें तथा नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।