62वीं वाहिनीं एसएसबी भिनगा में संदीक्षा सम्मेलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

12
Advertisement

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन एवं संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में वाहिनीं मुख्यालय भिनगा में संदीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन के दौरान संदीक्षा की सदस्याओं द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सम्मेलन के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संदीक्षा सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सदस्याओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आपसी एकता और रचनात्मकता की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और सभी से स्वच्छता एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया कार्यक्रम में वाहिनी की सभी संदीक्षा सदस्याएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें
Advertisement