Home देश-दुनिया जिलाधिकारी एवं मा. सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या ने स्वदेशी मेला का किया...

जिलाधिकारी एवं मा. सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या ने स्वदेशी मेला का किया अवलोकन

18

जिलाधिकारी एवं सदस्या डा0 प्रियंका ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर छः माह के बच्चों को कराया अन्नप्राशन्न

स्वदेशी मेला स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमियों को एक बड़ा बाजार प्रदान करता है-जिलाधिकारी

स्वदेशी मेला आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है-सदस्या, डा0 प्रियंका मौर्या


माननीय सदस्या ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधे संवाद भी किया


श्रावस्ती। प्रदेश के राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या जी जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा किये जाने हेतु श्रावस्ती पहुंची। निरीक्षण भवन भिनगा पहुंचने पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार ने सदस्या की अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् मा0 सदस्या जी एवं जिलाधिकारी ने जनपद के जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आयोजित स्वदेशी मेला पहुंचकर द्वीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेले में जिलाधिकारी एवं सदस्या डा0 प्रियंका ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर छः माह के बच्चों को अन्नप्राशन्न भी कराया। इसके बाद उन्होने सम्पूर्ण मेले का भ्रमण कर अवलोकन भी किया। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय कला एवं संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इस दौरान उन्होने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया तथा कारीगरों और उद्यमियों से बातचीत की। उन्होने स्वदेशी उत्पादों और महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टालों पर जाकर उनसे सम्बन्धित जानकारी ली तथा उनके प्रयासों की सराहना की।
मेले में जिलाधिकारी एवं मा. सदस्या, महिला आयोग डा प्रियंका ने विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित स्टॉलों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, मिशन शक्ति, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कलाकृतियों और कपड़ों की गुणवत्ता की सराहना की और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उनके प्रयासों को सराहा। मा0 सदस्या ने मेले में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमियों को एक बड़ा बाजार प्रदान करता है। यह न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है बल्कि हमारी समृद्ध हस्तकला परंपरा को भी जीवित रखता है। उन्होने नागरिकों से अपील किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें।इस दौरान मा. सदस्या, डा0 प्रियंका मौर्या ने कहा कि महिला आयोग महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देता है। इस मेले में प्रदर्शित महिलाओं का हुनर और आत्मविश्वास यह साबित करता है कि सही मंच और अवसर मिलने पर महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होने कहा कि स्वदेशी मेला आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के मेलों को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की।
अन्त में जिलाधिकारी ने मा0 सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या को गेहूं के डंठल से बनी कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया तथा समापन परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार ने किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज, उपायुक्त उद्योग पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक जुगल किशोर, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत कस्बा उतरौला में आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*