थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत बिना लाइसेंस बिस्फोटक पदार्थों की बिक्री करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

7
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत बिस्फोटक पदार्थ बिना लाइसेंस के बिक्री करने अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री जितेन्द्र कुमार* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में

आज दिनांक- 16.10.25 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम के उ0नि0 योगेश प्रताप सिंह,उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह का0 अरविन्द कुमार,हे0का0 फ़ुल्लर प्रसाद व का0 शिवम् गुप्ता थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम तथा चेकिंग संदिग्ध व्याक्ति व प्रचलित त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत शांति व्यवस्था में मामूर थे कि गनेशपुर चौराहे पर स्थित अपने किराए के दुकान में नाजायज तरीके से अवैध पटाखा रखकर बेचने वाले अभियुक्त 1. अजय सोनी पुत्र कमला प्रसाद निवासी ग्राम मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर, 2. शिवम् अग्रहरि पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को बिस्फोटक पदार्थो की बरामदगी के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पचपेड़वा पर क्रमश: मु0अ0सं0 206/2025 धारा 288 बीएनएस व 9 बी बिस्फोटक अधि0, 02 मु0अ0सं0 207/2025 धारा 288 बीएनएस व 9 बी बिस्फोटक अधि0 पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर* *"ऑपरेशन मुस्कान"*

*गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पताः-*
1. अजय सोनी पुत्र कमला प्रसाद निवासी ग्राम मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
2. शिवम् अग्रहरि पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर मधवानगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 योगेश प्रताप सिंह थाना पचपेडवा बलरामपुर
2.उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह थाना पचपेडवा बलरामपुर
3.हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना पचपेडवा बलरामपुर
4.हे0का0 फ़ुल्लर प्रसाद थाना पचपेडवा बलरामपुर
5.का0 अरविन्द कुमार थाना पचपेडवा बलरामपुर
6.का0 शिवम् गुप्ता थाना पचपेडवा बलरामपुर

यहां भी पढ़े:  62वीं वाहिनीं एसएसबी भिनगा में संदीक्षा सम्मेलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement