*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* तथा *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा *पुलिस कार्यालय परिसर* में आज दिनाँक 16.10.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय* के वाह्य जनपद स्थानांतरण के उपलक्ष्य में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक महोदय* ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री पाण्डेय ने अपने कार्यकाल के दौरान निष्ठा, परिश्रम एवं दक्षता के साथ महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सादर विदाई दी।
कार्यक्रम में *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री*, *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ० जितेन्द्र कुमार*, *नवांगुतक पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु श्री कौस्तुभ त्रिपाठी* सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में *पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय* ने सभी अधिकारीगण एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा-
“यह जनपद मेरे लिए सदैव अनुभव और प्रेरणा का स्थल रहेगा। मैं सभी अधिकारीगण के स्नेह, सहयोग और समर्थन के लिए हृदय से कृतज्ञ हूं।”