साइबर सुरक्षा माह* के अंतर्गत छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक 👮♀️
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वालंबन और सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के अंतर्गत आज दिनांक 16.10.2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित *मिशन शक्ति केन्द्रों* पर नियुक्त *मिशन शक्ति टीम, महिला सुरक्षा दल* एवं *एण्टी-रोमियो टीम* द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं डिजिटल रूप से सजग बनाने के उद्देश्य से छात्राओं ने कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह विभिन्न कार्यक्रम बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के उद्देश्य से संवाद स्थापित किये गए।
➡️ *प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई-*
📞 1090 – वूमेन पावर लाइन
📞 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
📞 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
📞 1930 – साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन
📞 108 – एम्बुलेंस सेवा
📞 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
👉🏻 पुलिस टीम ने महिलाओं को *सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण* के प्रति जागरूक करते हुए किसी भी आपात स्थिति में *निःसंकोच पुलिस सहायता लेने* की प्रेरणा दी। साथ ही *साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल सुरक्षा* और *सरकारी योजनाओं के लाभ* की जानकारी भी दी गई।