वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: नेपाल से हो रही धूप की लकड़ी की तस्करी का प्रयास विफल!*

25
Advertisement

रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।

महराजगंज जिले के निचलौल वन क्षेत्र में वन विभाग ने शुक्रवार सुबह एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने नेपाल से भारतीय क्षेत्र में हो रही धूप की लकड़ी की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए, भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की। यह कार्रवाई सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के तहत की गई, जो तस्करों के मंसूबों पर एक करारा प्रहार है।

यहां भी पढ़े:  एकदिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचंे मा0 मुख्यमंत्री, श्रावस्ती को 510 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात*

*गंडक नदी के रास्ते तस्करी की साजिश नाकाम।*
वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की भोर में उन्हें एक गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, कुछ तस्कर नेपाल से गंडक नदी के जलमार्ग का उपयोग कर नाव द्वारा धूप की लकड़ी को भारतीय सीमा में ला रहे थे।
सूचना मिलते ही, वन विभाग की मुस्तैद टीम ने बिना देर किए तत्काल छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान, निचलौल रेंज के गंडक बीट में तस्करी के लिए भंडारित की गई बड़ी मात्रा में धूप की लकड़ी मिली, जिसे टीम ने तत्काल जब्त कर लिया।

यहां भी पढ़े:  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली (चोरी की बालू लदी) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*तस्करों पर लगाम, कानूनी कार्रवाई जारी।*
जब्त की गई लकड़ी को विभागीय अभिरक्षा में ले लिया गया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की इस सजग और प्रभावी कार्रवाई से नेपाल सीमा से होने वाली लकड़ी की अवैध तस्करी पर सशक्त रोक लगी है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत हुई स्कॉर्पियो लूट की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहा 25000 रु0 के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*छापेमारी दल में शामिल जांबाज।*
इस सफल छापेमारी दल का नेतृत्व क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील राव ने किया। टीम में उनके साथ वन दरोगा अशोक सिंह, रविन्द्र प्रताप, मोबीन अली, और वन रक्षक अर्जुन कुमार प्रजापति, धीरेन्द्र प्रताप और अब्दुल हकीम सहित अन्य कर्तव्यनिष्ठ वनकर्मी शामिल थे। इन सभी के साहस और तत्परता से यह बड़ी कामयाबी मिली है।

Advertisement