संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव दुपट्टे से लटका मिला।*

25
Advertisement

रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।

महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मटिहनवा के ओरियापुर टोला में शुक्रवार सुबह एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटका मिला। इस चौंकाने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतका की पहचान 20 वर्षीय रीतू यादव, पत्नी आकाश यादव के रूप में हुई है। रीतू की शादी इसी साल 5 मई को हुई थी, यानी वह अभी-अभी वैवाहिक जीवन में कदम रखी थी। वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके ग्राम सभा सुपाराजा, थाना जोगिया से ससुराल आई थी।घटना के समय मृतका के पति आकाश यादव और ससुर बेंगलुरु में थे। घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है।

यहां भी पढ़े:  थाना को0 नगर मिशन शक्ति टीम द्वारा सुलतानपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं/छात्राओं को जागरूक किया गया
Advertisement