रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।
महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा के निवासियों ने पिछले दो महीनों से आतंक मचा रहे एक बंदर के पकड़े जाने के बाद राहत की साँस ली है। वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर, वार्ड नंबर 7 रामजानकी नगर, और वार्ड नंबर 4 सरदार पटेल नगर के लोगों के लिए यह बंदर लंबे समय से एक बड़ी समस्या बना हुआ था।
शुक्रवार को, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बुलाई गई एक विशेषज्ञ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस उत्पाती जानवर को पकड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह बंदर न सिर्फ राहगीरों पर हमला करता था और लोगों को काटकर घायल कर चुका था, बल्कि उसने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे और लोगों के हाथों से मोबाइल छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिए थे, जिससे पूरे नगर में भय का माहौल व्याप्त था।निवासियों की गंभीर परेशानी को देखते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल ने तुरंत बस्ती से बंदर पकड़ने वाली विशेषज्ञ टीम को बुलाया। इस सफल अभियान में सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह और पिंटू कुमार ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।बंदर को पकड़े जाने के बाद उसे एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। सभासदों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोग दहशत में जी रहे थे, लेकिन अब इस कार्रवाई से सभी ने चैन की साँस ली है। नगर पंचायत प्रशासन ने निवासियों से यह भी अपील की है कि भविष्य में किसी भी जंगली जानवर की सूचना तुरंत नगर कार्यालय या पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक और उचित कार्रवाई की जा सके।