मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला सम्मान की रक्षा हेतु पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

9
Advertisement

सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं/लड़कियों से अभद्रता करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इकौना की एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रमेश वर्मा पुत्र जनकराज वर्मा निवासी अन्धरपुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को अन्धरपुरवा पुल इकौना में आने जाने वाली लड़कियो/ महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गा कर फब्तिया कसने के अपराध में थाना इकौना पर मु0अ0सं0–278/2025 धारा 296 BNS में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.रमेश वर्मा पुत्र जनकराज वर्मा निवासी अन्धरपुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
गिरफ्तारी टीम :
1.उ0नि0 अवनीश यादव थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2.हे0का0 अभिनाश थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
3.महिला आरक्षी सुशीला पाण्डेय थाना इकौना जनपद श्रावस्ती

यहां भी पढ़े:  थाना को0 नगर मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय अफ़लेपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहर इशापुर में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूक किया गया ।*
Advertisement