श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के कुशल निर्देशन में जनपद श्रावस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा सतीश शर्मा के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संदीप पासवान पुत्र राधेश्याम उर्फ नानकून निवासी घोलिया दाखिला शिवगढ़ खुर्द थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में करमैती थाना ललिया जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
वादी निवासी थाना क्षेत्र सिरसिया जनपद श्रावस्ती द्वारा अभियुक्त संदीप पासवान पुत्र राधेश्याम उर्फ नानकून के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिस पर मुकदमा मु0अ0सं0 354/2025 धारा 137(2), बढ़ोतरी धारा 87, 65(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
संदीप पासवान पुत्र राधेश्याम उर्फ नानकून निवासी घोलिया दाखिला शिवगढ़ खुर्द थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
गिरफ्तारी स्थान:
करमैती थाना ललिया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तारी टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शैलकांत उपाध्याय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
2. उ0नि0 राजकिशोर गुप्ता थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
3. हे0का0 सत्यानंद यादव थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
4. हे0का0 विनीत सिंह थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
5. का0 राममिलन थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
6. महिला आरक्षी सुनीता थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती