महराजगंज: 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, विदेश में हैं पिता।*

8
Advertisement

*

रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।

महराजगंज।जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदना गाँव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गाँव निवासी 14 वर्षीय किरण प्रजापति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निचलौल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।यह दुखद घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बोदना गाँव में हुई।मृतका की पहचान अनिल प्रजापति की बेटी किरण प्रजापति के रूप में हुई है। किरण गाँव के जेकेआई स्कूल बोदना में कक्षा 10 की छात्रा थी।जिस वक्त किरण ने यह आत्मघाती कदम उठाया, उसकी माँ ममता और दादी खेत पर गई हुई थीं। जब वे खेत से वापस लौटीं, तो उन्होंने किरण को फंदे से लटका देखा। किरण के दादा सुदर्शन प्रजापति ने बताया कि किरण के पिता अनिल प्रजापति रोजगार के सिलसिले में विदेश में रहते हैं। घर में किरण के दो छोटे भाई-बहन नीरज (10 वर्ष) और अंजू (9 वर्ष) हैं।ठूठीबारी के थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल अस्पताल पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

यहां भी पढ़े:  महाराजगंज: भीषण सड़क हादसा, स्कूली वैन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियां गंभीर घायल
Advertisement