मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा आज थाना सिरसिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, बैरक, भोजनालय और थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र*का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली गई तथा कार्यालय और बैरक में साफ-सफाई बनाए रखने, मेहनत और लगन के साथ कार्य करने हेतु थानाध्यक्ष सिरसिया सहित सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से मिशन शक्ति केंद्र की कार्य प्रणाली, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और केंद्र के संचालन की समीक्षा की गई और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य निष्पादन में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए। समय पर रात्रि गश्त ड्यूटी सुनिश्चित करना। क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर PRV वाहनों, बैंक सुरक्षा ड्यूटी और रात्रि ड्यूटी की गहनता से निगरानी करना। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग।