जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर पर किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

6
Advertisement

श्रावस्ती। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के वन स्टॉप सेंटर में जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा सेंटर परिसर में विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधे लगाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने ’एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी लोग अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान सेंटर परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और निर्देशित किया कि सेंटर में आश्रय प्राप्त महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएं।इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय की सरिता त्रिपाठी व वनस्टाप सेंटर के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम में होंगे शामिल
Advertisement