संतोष मिश्रा
बहराइच। रुपईडीहा थाना के बाबागंज पुलिस चौकी इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर, वाहनों पर लगी हुई ब्लैक फिल्मों को हटाया गया। बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज शिवेश शुक्ला ने हमराही सत्यम सोनी, अभिषेक, जयचंद गौड आदि सिपाहियों के साथ क़स्बा बाबागंज व चर्दा तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल बार्डर, रुपईडीहा की तरफ से आ रहे तथा बाबागंज से मल्हीपुर जा रहे विभिन्न वाहनों के कागजातो, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का अवलोकन कर वाहनों की सघन तलाशी ली। चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगे हुए ब्लैक फिल्मों को हटाया तथा अपूर्ण
कागजात वाले वाहनों पर जुर्माना काटा। इस दौरान चौकी प्रभारी श्री शुक्ला के द्वारा ऑटो चालकों को भी यातायात नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई।
संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी