जिलाधिकारी ने 02 प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 02 शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया।सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 07 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 00 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील इकौना में कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी एवं सिरसिया सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।