यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला में अन्तिम दिन इंडियन बैंक द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन

12
Advertisement

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक

प्रदेश सरकार का लक्ष्य है युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना-जिलाधिकारी


स्वदेशी मेले का समापन लगे रहेंगे स्टाल-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में गुरुवार 09 अक्टूबर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल भिनगा में दस दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज स्वदेशी मेले के अन्तिम दिन समापन अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन बैंक द्वारा आज ’’यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला’’ के अवसर पर मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक विशेष ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 2 करोड़ 25 लाख के ऋण 51 लाभार्थियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उद्यमिता को बढ़ावा देकर हम न केवल आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं, बल्कि समाज में सशक्तिकरण की भावना भी विकसित कर सकते हैं। प्रत्येक लाभार्थी को चाहिए कि वे इस अवसर का उपयोग रोजगार सृजन और अपनी प्रगति के लिए करें।
इस अवसर पर इंडियन बैंक के ज़ोनल मैनेजर श्री के. सी. साहू ने कहा कि श्रावस्ती जनपद के आर्थिक विकास में इंडियन बैंक की सक्रिय भागीदारी रहेगी। बैंक द्वारा लघु उद्योगों, स्व-रोजगार और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।वहीं उप जोनल मैनेजर चक्रपाणि द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियन बैंक सदैव श्रावस्ती जैसे विकासशील जनपदों में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता की नई ऊर्जा जगाई जा रही है।लाभार्थियों ने इंडियन बैंक एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहायता से वे अपने व्यवसाय को विस्तार देंगे और दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। कई लाभार्थियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने न केवल ऋण उपलब्ध कराया, बल्कि उन्हें परियोजना की रूपरेखा तैयार करने और व्यवसाय शुरू करने में भी सहयोग दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और आम लोगों की भारी भीड़ लगी रही। जिलाधिकारी ने बताया कि मेला समाप्ति के उपरान्त भी सभी स्टाल लगे रहेंगे। जिससे स्थानीय लोग दीपावली के अवसर पर खरीददारी कर सके।
अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक जुगल किशोर ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मेले का समापन किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

यहां भी पढ़े:  सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती द्वारा 50 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, संबंधित व्यक्तियों को किए गये सुपुर्द
Advertisement