पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के दिशा-निर्देशन में परिक्षेत्रीय जनपदों में वांछित अपराधियों एवं वारण्टियों के विरुद्द अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही।*_

18
Advertisement

_पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक के निर्देशानुसार परिक्षेत्रीय जनपदों गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती की पुलिस द्वारा दिनाँक 17/18.10.2025 को अपने-अपने जनपद में विभिन्न मुकदमों के वाँछित अपराधियों एवं मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट सम्बन्धी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी|_
_इस क्रम में परिक्षेत्रीय जनपद गोण्डा से 32 वारण्टियों व 03 वाँछित अपराधियों, जनपद बलरामपुर से 10 वारण्टियों व 01 वाँछित अपराधी, जनपद बहराइच से 61 वारण्टियों व 01 वाँछित अपराधी व जनपद श्रावस्ती से 09 वारण्टियों व 01 वाँछित को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी|_

यहां भी पढ़े:  थाना अखण्डनगर मिशन शक्ति टीम द्वारा रामाचार्य त्रिपाठी सर्वोदय शिक्षण संस्थान इंटरमीडियट कॉलेज सुल्तानपुर में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया

_*इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर कुल 112 वारण्टियों व 06 वाँछित अपराधियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया|*_

Advertisement