अधिकारियों ने रविवार को कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो सफाई कर्मचारियों को कथित तौर पर ₹1.6 करोड़ मूल्य के विदेशी मूल के सोने की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने कहा, जांच से एक तस्करी सिंडिकेट का संकेत मिलता है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर विमान में सोना छुपाने के लिए इस्तेमाल करता था, जिसे बाद में हवाईअड्डे के कर्मचारी बाहर निकाल लेते थे।
सुपरवाइजर तस्करी में करता था मदद
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सोना उसके सुपरवाइजर ने विमान से निकालकर उसे सौंपा था ताकि वह इसे बाहर पहुंचा सके. डीआरआई ने तुरंत सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी एक प्राइवेट एयरपोर्ट सर्विस कंपनी में काम करते हैं और लंबे समय से एयरपोर्ट की सफाई का कार्य संभाल रहे थे.
अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट से जुड़ा है, जो यात्रियों के माध्यम से सोना छिपवाकर देश के भीतर लाने का काम करता था. जब्त किए गए सोने की शुद्धता 24 कैरेट बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कस्टम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीआरआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं और किसके निर्देश पर यह तस्करी की जा रही थी.