जनपद के समस्त थानों द्वारा कुल 15 स्थानों पर बहू- बेटी सम्मेलन आयोजित कर लगभग एक हजार (1000) की संख्या में महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया।

11
Advertisement

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारीगणों के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाओं बालिकाओं को स्वावलंबन, सुरक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना रहा।
जनपद के कुल 09 थानों-थाना को0 भिनगा , मल्हीपुर, सोनवा, हरदत्तनगर गिरंट, गिलौला, इकौना, सिरसिया, महिला थाना एवं थाना नवीन मॉडर्न की मिशन शक्ति टीमों व शक्ति मोबाइल टीम द्वारा कुल 15 स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गृहिणियाँ, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाएँ लगभग एक हजार की संख्या में सम्मिलित हुईं।चौपाल शैली में आयोजित संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिभागी महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया गया कि “हर महिला समाज की आधारशिला है” और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना ही सशक्त समाज की पहचान है।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मातृशक्ति को सम्बल योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।महिलाओं को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में वे महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 1930, 112, 108, 1098, 102 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर तत्काल संपर्क करें।
उन्हें यह भी प्रेरित किया गया कि भय या संकोचवश मौन रहना अपराध को बढ़ावा देता है, अतः निडर होकर न्याय की मांग करना ही वास्तविक सशक्तिकरण है।
किशोरियों को बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशे की प्रवृत्ति, साइबर अपराध तथा गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर जागरूक किया गया तथा बताया गया कि शिक्षा, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है।इस अवसर पर महिला बीट अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीमों ने उपस्थित महिलाओं को आत्मरक्षा के सरल उपायों की जानकारी दी तथा समाज में आत्मविश्वासपूर्वक अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्रावस्ती पुलिस का यह सतत प्रयास है कि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से जनपद की प्रत्येक बहू-बेटी तक जागरूकता पहुँचे, वे आत्मनिर्भर बनें और किसी भी प्रकार के अन्याय या हिंसा के विरुद्ध सशक्त स्वर में अपनी आवाज़ बुलंद कर सकें बहू-बेटी सम्मेलन नारी सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में श्रावस्ती पुलिस का एक सशक्त, सार्थक एवं प्रेरणादायक प्रयास है।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी के निर्देश पर इकौना स्थित मिठाई के निर्माण इकाईयों पर की गई जांच
Advertisement