रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
सिसवा बाजार (महाराजगंज): सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र 2025-26 के दौरान किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन ने 10 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने के एवज में कुल 9 करोड़ 91 लाख रुपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी है। यूनिट हेड संदीप पवार ने बताया कि यह भुगतान 29 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच खरीदे गए लगभग 2.48 लाख क्विंटल गन्ने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन समयबद्ध भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है।
*बीज चयन और सावधानी की अपील।*
गन्ना विभागाध्यक्ष धीरज सिंह ने किसानों से मिल को केवल साफ और ताजा गन्ना आपूर्ति करने का आग्रह किया है। उन्होंने शरदकालीन बुवाई को लेकर तकनीकी सलाह देते हुए कहा कि किसान अब रोगग्रस्त हो चुकी प्रजाति को. 0238 की बुवाई से पूरी तरह परहेज करें। इसके स्थान पर उन्होंने नई और उन्नत प्रजातियों जैसे को. 0118, कोशा. 13235, कोलख. 14201, को. 15023 और कोलख. 16202 की बुवाई का सुझाव दिया। उन्होंने जोर दिया कि बेहतर पैदावार के लिए गन्ना बीज को कीटनाशक और फफूंदनाशक से उपचारित (Treatment) करना अनिवार्य है।

















