62वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में वॉलीबॉल सेमीफाइनल एवं बैडमिंटन फाइनल मैच का आयोजन ।

8
Advertisement

श्रावस्ती।अमरेंद्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल की 62वीं स्थापना दिवस (20 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसी क्रम में ‘जी’ समवाय एवं मुख्य समवाय के बीच वॉलीबॉल सेमीफाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुख्य समवाय ने जी समवाय को 2–0 से पराजित कर विजय प्राप्त की। इसके उपरांत मुख्य समवाय एवं ‘जी’ समवाय के बीच बैडमिंटन फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस निर्णायक मुकाबले में भी दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना एवं खेल कौशल का परिचय दिया। अंततः मुख्य समवाय ने जी समवाय को लगातार दो सेटों में पराजित कर फाइनल मैच में जीत दर्ज की।इस अवसर पर कमान्डेंट महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से जवानों में शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती एवं आपसी समन्वय की भावना को बढ़ावा मिलता है।

यहां भी पढ़े:  अमेरिकी कांग्रेस की ट्रंप को दो टूक कहा- भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ तत्काल हटाएं
Advertisement