*
पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर अभियान चलाकर मिशन शक्ति अभियान की थानावार समीक्षा की जा रही है। तत्क्रम में आज दिनाँक 19.12.2025 की समीक्षा में थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा एवं थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आईजी श्री अमित पाठक द्वारा अभियान से जुड़े रजिस्टरों/पत्रावलियों में प्रविष्टियों/विवरण अवलोकन किया गया। इस दौरान पाया गया कि थाना हुजूरपुर में महिला संबंधी शिकायतों में लिए गये फीडबैक एवं उसके विवरण/सूचनाओं को रजिस्टर में गुणवत्ता के साथ नहीं अंकित किया गया है। विभिन्न महत्वपूर्ण विवरणों को बेहद संक्षिप्त रूप में लिखा गया है। महिलाओं एवं बालिकाओं की काउंसलिंग प्रक्रिया गुणवत्तायुक्त एवं तय मानक अनुरूप नही की गई है। थाना खोड़ारे की समीक्षा में फीडबैक रजिस्टर में शिकायतों के सम्बन्ध में लिये गये फीडबैक की गुणवत्ता में कमी पायी गयी तथा महिला बीट रजिस्टर में अंकित विवरण भी संतुष्टि योग्य नहीं पाया गया। इस पर आईजी श्री अमित पाठक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि कुछ प्रकरणों में काफी समय बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी/ विवेचक द्वारा कोई प्रभावशाली कार्यवाही नहीं की गयी थी। जिस पर आईजी श्री अमित पाठक द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं से सम्बन्धित प्रकरणों के विवेचकों को परिक्षेत्रीय कार्यालय गोण्डा में उपस्थित होकर समीक्षा कराने के निर्देश दिए गए।
अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं के संबंध में आईजी श्री अमित पाठक द्वारा सर्विलांस टीम गोण्डा को तत्काल कार्यालय बुलाकर सर्विलांस संबंधी कृत कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा सर्विलांस सेल एवं थाना प्रभारियों/विवेचकों द्वारा किये गए पत्राचारों/प्रयासों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
आईजी श्री अमित पाठक द्वारा समीक्षा के दौरान कहा गया कि मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता,सफलता और अपेक्षित परिणाम तभी संभव हैं जब हम अभियान की SOP के अनुरूप गंभीरता के साथ क्रियान्वयन करेंगे। अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की शत-प्रतिशत बरामदगी, महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता एवं उनकी सुरक्षा ही हमारा और अभियान का लक्ष्य है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है।































