श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना/क्षेत्रों में सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जा रही है जिससे यातायात की व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे इसी क्रम में थाना इकौना पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर *कस्बा इकौना* में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई साथ ही सड़क किनारे लगे अवैध ठेला/वाहनों को हिदायत भी दी गयी। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।यह अभियान जनहित और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
































