रैन-बसेरों में रूकने वाले लोगों को न हो कोई दिक्कत, इसका रखा जाए ध्यान-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। भीषण ठंड में गरीब, बेसहारों एवं असहायों को रात्रि में ठहरने के लिए कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने रैन बसेरा का रात्रिकाल भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा रैन बसेरा के प्रबंधक को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान 06 व्यक्ति आवासित पाए गए। जिलाधिकारी ने उनके भोजन पानी इत्यादि की जानकारी ली तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सर्दी एवं शीत लहर को देखते हुए रैन-बसेरों में रूकने वाले बेसहारा लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा अलाव की भी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में जलाए गए अलाव का भी निरीक्षण किया उन्होने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरे में आने वाले परिवारों के लिए अलग एवं अन्य लोगों के लिए अलग ठहरने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जनपद में जहां पर भी रैन बसेरा बने हुए है, उनके लिए मुख्य मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया जाए, जिससे लोगों को ढूंढने में कोई दिक्कत न होने पाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राजपाल सिंह सहित रैन बसेरा के संचालक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

































