भिनगा से घर आते समय सड़क हादसे का शिकार।
श्रावस्ती/ थाना क्षेत्र मल्हीपुर में एक होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह भिनगा से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था, तभी एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
यह घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहराइच-जमुनहा मार्ग पर शिकारी गांव के पास हुई। मृतक होमगार्ड का नाम ननकू वर्मा (पुत्र बराती लाल वर्मा) था, जो गुरदत्तपुरवा का निवासी था। वह भिनगा में स्ट्रा मजिस्ट्रेट के यहां से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था।
शिकारी गांव के पास पीछे से आ रही एक वैगन आर गाड़ी (नंबर यूपी 32जी क्यू 4999) ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि होमगार्ड ननकू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने मल्हीपुर थाने को भी सूचित किया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मल्हीपुर सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा मुख्यालय भेज दिया गया है।