*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी0के0 श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 20.12.2025 को थाना हरैया पुलिस टीम व0उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह का0 आशीष कुमार, का0 कमलेश कुमार द्वारा मामला संख्या – 497/09/04 धारा 41, 401 भादवि से सम्बन्धित वारंटी मालिकराम पुत्र छोटे नि0 मझगंवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1.व0उ0नि0 राजेश कुमार सिंह
2.का0 आशीष कुमार,
3.का0 कमलेश कुमार































