*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* तथा *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना गौरा चौराहा श्री अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में-
दिनांक 20.10.2025 को थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा **मु0अ0सं0 126/25**, धारा 115(2)/118(2)/333/352 BNS से संबंधित वांछित अभियुक्त (बाल अपचारी) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*नाम पता वांछित अभियुक्त (बाल अपचारी):*
1. *रियाज पुत्र तव्वाब निवासी हरनहवा सुस्ता, थाना गौरा चौराहा, जनपद बलरामपुर*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*
1. उ0नि0 अभय कुमार पाण्डेय
2. का0 अरविन्द सिंह