रूधौली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

7
Advertisement

बस्ती रूधौली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल बस्ती के संयुक्त कार्यवाही में हत्या करने जैसी जघन्य घटना को कारित करने वाले अभियुक्त दिलीप कुमार अग्रिहरि पुत्र हरिश्चन्द्र अग्रहरि उम्र करीब 37 वर्ष को आला कत्ल(एक अदद नाजायज चाकू) के साथ दिनांक   बस्ती बांसी मार्ग पर आमी नदी के पुल के पास से हिरासत मे पुलिस  लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। पूछताछ में दोनों के मध्य पूर्व में प्रेम सम्बन्ध होना पाया गया यह व्यक्ति महिला से परेशान हो गया था महिला से पीछा छुड़ाने के लिए बहला फुसला कर पूर्व नियोजित स्थान पर लाया गया था जिसके बाद ही उक्त घटना कारित की गयी है। इस सम्बन्ध में मृतका की सास से तहरीर प्राप्त कर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 310/2025 धारा 103(1) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना स्थानीय स्वराज सिंह और शर्ट टीम द्वारा टीम गठित करके घटना सक लगी आसपास सीसीटीवी कैमरे इलेक्ट्रॉनिक सर्च वह अन्य साक्ष के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त दिलीप कुमार अग्रहरि पुत्र हरिश्चन्द्र अग्रहरि नि0 मोहल्ला टेकघर नगर थाना बांसी जिला सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
दिनांक 20.11.2025 को समय करीब 11.00 बजे रुधौली भानपुर मार्ग पर कन्या स्कूल गिधार के पास एक 27 वर्षीय महिला का शव धान के खेत में मिलने की सूचना मिल, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रूधौली मय फोर्स फॉरेंसिक टीम/सर्विलांस टीम के साथ तत्काल मौके पहुंचे, सभी उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, प्रथम दृष्टया शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है, शरीर पर चोट के निशान थे, मृत्यु के वास्तविक कारणों को ज्ञात करने हेतु महिला की डेड बाडी को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, महिला की शिनाख्त परिजनों द्वारा प्रीती पत्नी बाबूलाल साकिन मो० इन्दिरा नगर (गंगुली) पो0 बांसी थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। मृतका की सास ज्ञानमती मौर्या पत्नी स्व० रामललित निवासीनी मो० इन्दिरा नगर (गंगुली) पो0 बांसी थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से तहरीर प्राप्त कर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 310/2025 धारा 103(1) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में विवेचना से अभियुक्त दिलीप अग्रहरि उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया, जिनकी गिरफ्तारी की गयी। पूछताछ में प्रेम सम्बन्ध को लेकर आपसी विवाद में उक्त कृत करने की बात प्रकाश में आयी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक रूधौली संजय कुमार दूबे, जनपद बस्ती। प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 चंदन कुमार, जनपद बस्ती मय टीमसर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 शेषनाथ यादव, जनपद बस्ती मय टीमव0उ0नि0 शिव कुमार यादव, उ0नि0 अनिल कुमार थाना रुधौली, जनपद बस्तीहे0का0 धीरेन्द्र दूबे, हे0का0 संतोष यादव, का0 अंकित राय, का0 अनुभव, का0 अमित कुमार सिंह, म0का0 मनभावती, का0 राजू यादव, थाना रूधौली, जनपद बस्ती।

यहां भी पढ़े:  थाना गौरा चौराहा पुलिस द्वारा शांति भंग में 09 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Advertisement