Home देश-दुनिया थाना सोनवा पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 216...

थाना सोनवा पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा बरामद*

6

*

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में जनपद श्रावस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम* के कुशल निर्देशन तथा *क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय* थाना सोनवा मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 21.10.2025 को *रतनापुर बाजार स्थित टीन शेड के नीचे बैठे एक व्यक्ति के पास से 216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*
अभियुक्त के विरुद्ध *मु0अ0सं0 221/2025 धारा 08/20(ख)(ii)(आ) NDPS एक्ट थाना सोनवा* पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यहां भी पढ़े:  जिले में धूमधाम से मनायी गयी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
थाना सिरसिया पर पंजीकृत अभियोग संख्या 0372/2025 अंतर्गत धारा 8,20,25,29 NDPS एक्ट की विवेचना के दौरान मिली सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण थाना सोनवा अंतर्गत रतनापुर बाजार क्षेत्र में गांजा की खरीद-फरोख्त करते हैं। थानाध्यक्ष सोनवा मय पुलिस टीम द्वारा रतनापुर बाजार स्थित *रत्नेश्वर महादेव मंदिर के बगल स्थित टीन शेड के नीचे बैठे अभियुक्त नीबूं बाबा उर्फ राम समुझ गिरी पुत्र रामाधार निवासी रतनापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती* को पकड़कर उसके कब्जे से *216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा, 01 कीपैड मोबाइल फोन, ₹4220 नकद, 01 पॉकेट डायरी एवं 01 पेन* बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि *शैलेंद्र जायसवाल निवासी थाना फखरपुर जनपद बहराइच* व *शिवम जायसवाल निवासी जनपद गोंडा* उसे गांजा बिक्री हेतु उपलब्ध कराते हैं तथा समय-समय पर आकर हिसाब करते हैं।

यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांति-व्यवस्था के साथ संपन्न कराने हेतु थाना कोतवाली नगर परिसर में थाने पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी के साथ गोष्ठी आयोजित की गई व ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

*बरामदगी:*
216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:*
नीबूं बाबा उर्फ राम समुझ गिरी पुत्र रामाधार निवासी रतनापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।

*गिरफ्तारी स्थान:*
रतनापुर बाजार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।

*गिरफ्तारी टीम:*
1. थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार यादव
3. उ0नि0 श्री अनुराग सिंह
4. हे0का0 नूर आलम
5. हे0का0 प्रदीप यादव

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती: खेत में युवक का शव मिला..पिता ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई थी, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा