तेजी से डिजिटल होती दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, *पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर क्राइम थाना श्रावस्ती द्वारा व्यापक साइबर सुरक्षा जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम मेंआज दिनांक 22.10.2025 को *संयुक्त जिला चिकित्सालय, भिनगा* में निरीक्षक श्री चंद्रहास मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आम नागरिकों, अस्पताल स्टाफ एवं मरीजों के परिजनों को साइबर अपराधों की विविध विधाओं, उनसे बचाव के उपायों एवं सतर्कता बरतने के तरीकों की जानकारी दी गई।
*कार्यक्रम का उद्देश्य*
इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में साइबर सतर्कता की भावना विकसित करना एवं उन्हें यह समझाना था कि डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी, पहचान चोरी या ऑनलाइन ठगी से बचा जा सके।
*मुख्य बिंदु जिन पर दी गई जानकारी:*
1. A.T.M. का सुरक्षित उपयोग – नागरिकों को ए.टी.एम. मशीन का उपयोग करते समय अपने पिन को गोपनीय रखने तथा किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लेने के लिए प्रेरित किया गया।
2. सोशल मीडिया पर सावधानी – फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर प्रदर्शित लुभावने विज्ञापनों या स्कीमों से बचने की सलाह दी गई। किसी भी ऑनलाइन खरीदारी से पूर्व विक्रेता का भली-भाँति सत्यापन करने पर बल दिया गया।
3. फिशिंग लिंक एवं ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा – व्हाट्सएप, एसएमएस या ईमेल पर प्राप्त अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने तथा प्रेषक की जानकारी सत्यापित करने के बाद ही कोई कार्रवाई करने की अपील की गई।
4. साइबर शिकायत हेतु त्वरित सहायता – किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताई गई।
5. डिजिटल साक्षरता का महत्व – डिजिटल प्लेटफार्म पर लेनदेन करते समय सावधानी, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग, एवं नियमित रूप से अपने खातों की निगरानी करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
*कार्यक्रम की विशेषताएँ*
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए। टीम द्वारा साइबर सुरक्षा पंपलेट्स भी वितरित किए गए। नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी अपने परिवार, मित्रों एवं आस-पड़ोस में साइबर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
*साइबर थाना टीम – श्रावस्ती*
1. निरीक्षक श्री संतोष कुमार
2. निरीक्षक श्री चंद्रहास मिश्रा
3. आ0 अभय
4. आ0 अंकित सिंह
5. आ0 रामेन्द्र वर्मा