थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा अज्ञात 03 वर्षीय बिछडी बच्ची को 04 घंटे में सकुशल परिजनों से मिलाया गया*

7
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन तथा *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में, *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद के सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।

आज दिनांक 23.10.2025 को थाना सादुल्लानगर मिशन शक्ति केंद्र को सूचना प्राप्त हुई कि सादुल्लानगर डिग्री कॉलेज के पास एक अज्ञात लगभग 03 वर्षीय बालिका अत्यंत व्याकुल अवस्था में रो रही है। बालिका अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मनपूर बाजार एवं लालपुर चौराहा स्थित मिठाई के निर्माण इकाईयों पर की गई जांच छेना रसगुल्ला एवं अन्य मिठाई नष्ट किया गया ।

सूचना पर मिशन शक्ति टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने बालिका को शांत कर उसकी देखभाल की तथा नाम-पता पूछने का प्रयास किया। बालिका ने सिर्फ अपने पिता मोहम्मद इमरान नाम बता पाया।
*पुलिस टीम द्वारा तत्परता से दूरभाष व सोशल मीडिया सेल की सहायता से बच्ची के परिजनों की पहचान कर संपर्क स्थापित किया गया* तो ज्ञात हुआ कि बच्ची ग्राम मौकलपुर हथियागढ़ थाना छपिया, जनपद गोंडा की निवासी है और वह अपने पिता के साथ मेहमानी जा रही थी और रास्ते में बिछड गई थी। मिशन शक्ति टीम के *उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव, म0उ0नि0 तेजल पटेल*, म0का0 सीता गुप्ता, का0 उमेश पासवान एवं का0 अनिल नायक की संयुक्त टीम के प्रयासों से मात्र 04 घंटे के भीतर बच्ची को उसके पिता मोहम्मद इमरान एवं परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।

यहां भी पढ़े:  थाना सोनवा पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा बरामद*

अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने बलरामपुर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा पुलिस के मानवीय प्रयासों की सराहना की ।

Advertisement