श्रावस्ती।जमुनहा विकासखंड मुख्यालय के बगल में बानी पानी टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पिए जल मिल रहा था जो कई दिनों मोटर खराब हो गया है जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है जबकि दीपावली पर्व के अवसर पर टंकी के पानी का संचालन न होने से लोगों को स्वच्छ पिए जल पानी में दिक्कतें आ रही हैं जिससे लोगों को छोटे नल का पानी पीना पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा जल मिशन योजना के अंतर्गत टंकी का निर्माण करके स्वच्छ पानी सप्लाई जनता के लिए बनवाया था कई लाखों रुपए लगाकर टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन जल मिशन कर्मचारियों के लापरवाही से टंकी से मिलने वाला लव लाभ व जल ग्रामीण तक नहीं पहुंच रहा है इस संबंध में कई बार कस्बा के राधे गुप्ता सोनू गुप्ता धनीराम गुप्ता विनय कुमार गुप्ता, अन्य लोगों ने खंड विकास अधिकारी जमुनहा, व उच्च अधिकारियों से मौखिक शिकायत की लेकिन जल मिशन स्वच्छता के कर्मचारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी श्रावस्ती से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही टंकी को संचालित करने की मांग किया है जिससे लोगों को स्वच्छ पिया जल मिल सके ।