विषय:ग्रामीण युवाओं के लिए 62वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा कैरियर परामर्श एवं भर्ती जागरूकता अभियान।

3
Advertisement

श्रावस्ती। कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा-निर्देशन में सीमा चौकी गुज्जरगौरी, तरुस्मा एवं ककरदरी द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार युवाओं हेतु कैरियर परामर्श एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के युवाओं में रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सेवा करने की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के जवानों ने छात्रों एवं युवाओं को भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानक, चयन की विभिन्न चरणबद्ध परीक्षाओं तथा बल में उपलब्ध कैरियर संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर ग्रामीणों एवं विद्यालय के अध्यापकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सीमा चौकी प्रभारी ने उपस्थित युवाओं से अनुशासन, नशामुक्त जीवन एवं राष्ट्र सेवा की भावना को अपनाने का आह्वान किया।

यहां भी पढ़े:  महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त एण्टी रोमियो अभियान के तहत गिरफ्तार
Advertisement