मनवरिया भोजा ग्राम पंचायत विकास कार्यों से वंचित
श्रावस्ती।विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया भोजा में विकास कार्य से वंचित है ग्राम पंचायत में नाली खड़जा मिट्टी पटाई का कार्य नहीं कराया गया है गांव पंचायत में सड़कों पर पानी बह रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से खंड विकास अधिकारी जमुनहा से किया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हुई न सड़क बनवाई गई और नाली नहीं बनवाई गई जिससे आने-जाने में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा ह लोग उसी में आने जाने के लिए मजबूर हैं इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी श्रावस्ती से मांग किया है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों कि जांच कराके दूसरी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया ।