सत्य नारायण उच्च शिक्षण संस्थान, तुलसीपुर में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

0
Advertisement

प्रेरणा फाउंडेशन ने किया आयोजन, कवि सम्मेलन में गूंजे गीत-ग़ज़लें।

श्रावस्ती / सत्य नारायण उच्च शिक्षण संस्थान, तुलसीपुर में प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा प्रख्यात साहित्यकार मनोज मिश्र ‘कप्तान’ की पुस्तक “का समझौ दर्द दुआबा कै” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने की। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रो. मिश्री लाल वर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें भाग लिया।प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और संगठन की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। पुस्तक पर डॉ. नीरज पांडेय, दिवाकर पांडेय और डॉ. दिनेश त्रिपाठी ‘शम्स’ ने विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए।लेखक मनोज मिश्र ‘कप्तान’ ने अपनी पुस्तक से चुनिंदा रचनाओं का पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने सराहा। जलपान के बाद हुए कवि सम्मेलन का संचालन अनुपम पाठक भैय्या ने किया।सम्मेलन में श्रवण कुमार शायक, शिव सहाय मिश्र, प्रतिभा मिश्रा, प्रदीप रस्तोगी, आदर्श त्रिपाठी, शुभम पांडेय और मनीष पांडेय ने अपनी कविताओं व गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. दिनेश त्रिपाठी ‘शम्स’ ने अपने मुक्तक और ग़ज़लों से सभागार में साहित्यिक माहौल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था भविष्य में भी श्रावस्ती जनपद में साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन करती रहेगी। यह आयोजन श्रावस्ती की साहित्यिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया।

यहां भी पढ़े:  दिवाली और छठ पूजा के लिए मुंबई से 36 अतिरिक्त उत्सव विशेष ट्रेन
Advertisement