*
श्रावस्ती, 23 दिसम्बर, 2025। सू0वि0। मा. सांसद खेल स्पर्धा-2025 का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा स्पोर्स्ट्स स्टडियम भिनगा में किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने जिलाधिकारी को बैज पहनाकर एवं तथा मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात् एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल की विभिन्न स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप जनपद में खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, कुश्ती, फुटबाल व वालीबाल सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। जिससे हम सभी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बन सकते है।
एथलेटिक्स 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में शाहिना ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय तथा रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में नैना द्विवेदी प्रथम, मोहिनी यादव द्वितीय एवं हसीबुन निशा तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रवेश प्रथम, इकबाल द्वितीय तथा आशुतोष त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में किशनलाल ने प्रथम, बॉबी राणा ने द्वितीय एवं शुभम वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग लंबी कूद में मयंक प्रथम, पप्पू राणा द्वितीय एवं सर्वेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में खेलो इंडिया ने जमुना को 25-4 से पराजित किया। दूसरे मैच में पटना खरगोरा ने इकौना क्लब को 20-5 से हराया। तीसरे मुकाबले में गोठवा ने सिकंदर को 15-6 से तथा चौथे मैच में सिरसिया ने स्टेडियम बी को 12-8 से पराजित किया। वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज ने पहले मैच में 25-20 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती ने सिरसिया को 15-1 से पराजित किया। तीसरे मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने जनता इंटर कॉलेज को 15-9 से हराया। फुटबॉल जूनियर बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती ने नन्ही कली को 3-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ने नन्ही कली बी को 2-1 से हराया।
निर्णायक की भूमिका में फुटबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद मुस्लिम, एथलेटिक्स प्रशिक्षक विवेक कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक जितेंद्र यादव, जाकिर हुसैन, अवधेश कुमार चौधरी (जगजीत इंटर कॉलेज) एवं वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, व्यायाम प्रशिक्षक आशीष कुमार, क्रीड़ा सचिव (माध्यमिक) ऋषभ रंधावा, रवि शाही, सूरज तिवारी तथा कनिष्ठ सहायक विकास कुमार गिरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Home देश-दुनिया जिलाधिकारी ने स्पोर्स्ट्स स्टेडियम में ’’सांसद खेल स्पर्धा’’ का किया शुभारम्भ* *जिलाधिकारी...































