मा0 जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया ’’वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह’’* *रेडक्रॉस के माध्यम से 61 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को छड़ी, कंफर्टर, नीकैप, वाकर और कमोड प्रदान कर किया सम्मानित*

10
Advertisement

*बुजुर्गों की सेवा करना हम सभी का धर्म है-जनपद न्यायाधीश*
*जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के माध्यम से किए जायेंगे हर संभव प्रयास-जिलाधिकारी*
श्रावस्ती, 23 दिसम्बर, 2025। सू0वि0। सोमवार को सायंकाल इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मॉडल जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से ’’वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह’’ का आयोजन तहसील भिनगा परिसर के अन्तर्गत बने अधिवक्ता चैम्बर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 जिला न्यायाधीश राकेश धर दूबे एवं जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय एवं मुख्य दंडाधिकारी विनीत कुमार यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश राकेश धर दूबे ने कहा कि उम्र एक सतत प्रक्रिया है हम सभी को इस अवस्था से गुजरना है इसलिए सभी को बुजुर्गों की सेवा को अपना धर्म समझकर करनी चाहिए। बुजुर्गों के अनुभव और आशीर्वाद की सभी को जरूरत पड़ती रहती है।
मॉडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य शिविर और न्यायालय परिसर में वादियों के लिए अलाव जलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि हम बार के अध्यक्ष की मांगों को स्वीकार करते हैं और जनवरी माह में जनपद न्यायालय में केवल अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। बाकी सभी मांगों को भी पूरा किया जायेगा। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के माध्यम से हर संभव प्रयास किए जायेंगे, जिससे अधिवक्ता साथियों को लाभ मिल सके।
मुख्य दंडाधिकारी विनीत कुमार यादव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अद्वितीय है आगे भी इस तरह के प्रयास होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महामंत्री बार एसोसिएशन ने सभी अतिथियों और रेडक्रॉस सोसायटी को आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संयोजन सचिव अरुण कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज सहित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं तहसील के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  जेलेंस्की को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कहा भ्रष्टाचारी, पीस प्लान न पढ़ने पर भड़के राष्ट्रपति
Advertisement