प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार एवं उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अर्न्तगत जनपद में 19 से 25 दिसम्बर 2025 के मध्य सुशासन सप्ताह 2025-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद में तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनशिकायतों के समाधान हेतु विशेष कैम्पों का आयोजन कर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।
जिसके तहत आज ’’प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के अर्न्तगत आज कलेक्टेªट सभाकक्ष भिनगा में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी श्री रमाकान्त पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को जनपद के विकास हेतु किये जा रहे बेस्ट प्रैक्टिसेज/उल्लेखनीय कार्यों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में जनपद की प्रगति एवं 2047 के विजन प्लान के बारे में जानकारी दी। 
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री रमाकान्त जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी विजन एवं निर्देश के क्रम में ’’सुशासन सप्ताह’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। प्रदेश सरकार की नीति है कि प्रत्येक नागरिक को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर शत-प्रतिशत मिले। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका मौके पर निस्तारण भी किया जा रहा है।
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित जनपद स्तरीय कार्यशाला में विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठन, डेवलपमेंट पार्टनर्स, राजा वीरेन्द्रकान्त सिंह महाविद्यालय की मेधावी छात्रायें, खेल के क्षेत्र में पुरस्कृत खिलाडी, ग्राम प्रधान, वनस्टाप सेण्टर, मा0 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्र, प्रगतिशील किसानों आदि द्वारा भी प्रतिभाग करते हुये अपने विचार व्यक्त किये गये।
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद श्रावस्ती में 23-12-2025 तक कुल 226 कैम्प लगाये गये, जिसमें कुल 851 जनशिकायतों एवं कुल 2398 सर्विस डिलीवरी के आवेदनों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अग्रणी जिला प्रबन्धक जुगल किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।































