थाना सिरसिया व थाना सोनवा साइबर सेल द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर म्यूल खातो के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 56 लाख के अवैध लेन-देन का खुलासा*

7
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी नियंत्रण अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी साइबर श्री आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में *थाना सिरसिया साइबर सेल* एवं *थाना सोनवा साइबर सेल* पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आम नागरिकों से म्यूल खातो के माध्यम से साइबर अपराध करने वाले संगठित गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

*थाना सिरसिया साइबर सेल की कार्यवाही*
थाना सिरसिया साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 23.12.2025 को थानाध्यक्ष श्री शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में *अभियुक्त शिवप्रताप वर्मा पुत्र जनकराम वर्मा, निवासी ग्राम धर्मन्तापुर, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती को राइस मिल शाहपुर बरगदवा के पास से गिरफ्तार किया गया।*
जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से कुल लगभग 15,69,415 रुपये का अवैध साइबर लेन-देन किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैंकों की *03 पासबुक, 03 एटीएम कार्ड, 02 चेकबुक एवं 1000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।*

यहां भी पढ़े:  H-1B वीजा पर ट्रंप की सख्ती: आज से सोशल मीडिया स्क्रीनिंग शुरू, भारतीय आवेदकों पर पड़ेगा असर

*थाना सोनवा साइबर सेल की कार्यवाही*
थाना सोनवा साइबर सेल द्वारा थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 23.12.2025 को अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र जानकी, निवासी दुगहरा दाखिला फतुहापुर, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती को दिकौली नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान यह सामने आया कि अभियुक्त द्वारा दो अलग-अलग बैंक खातों से *क्रमशः 24,81,353 रुपये एवं 16,20,797 रुपये* की भारी धनराशि का साइबर फ्रॉड किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से *03 बैंक पासबुक, 03 एटीएम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 110 रुपये नकद, 01 वीवो मोबाइल, 01 लावा कीपैड मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।*

*पंजीकृत अभियोगों का विवरण*-
प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर *थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 445/2025 धारा 3(5), 111, 318(4), 319(2), 352, 351(3) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट* एवं *थाना सोनवा में मु0अ0सं0 249/2025, धारा 3(5), 111, 318(4), 319(2), 352, 351(3) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से जरूरतमंदों को त्वरित आर्थिक सहायता हेतु जनप्रतिनिधिगण के माध्यम से करें आवेदन, पात्र लाभार्थी उठाएं लाभ

*अपराध कारित करने का तरीका*
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों से जब गहन एवं कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अभियुक्तगण *साइबर फ्रॉड से संबंधित एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं* यह गिरोह आम नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदान, सब्सिडी अथवा आर्थिक सहायता के नाम पर खाते में धनराशि आने का प्रलोभन देकर बैंक खाता खुलवाते थे अथवा पहले से मौजूद खाते को अपने नियंत्रण में लेकर उन खातों का *म्यूल खातों के रूप में प्रयोग करते थे*
खाता खुलवाने के पश्चात *अभियुक्तगण संबंधित व्यक्तियों से उनका चेक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक तथा मोबाइल नंबर आदि अपने कब्जे में ले लेते थे जिससे साइबर अपराध से संबंधित रूपों का लेनदेन किया जाता था।* अब तक की जांच में पाया गया कि अभियुक्त गणों के द्वारा दर्जनों म्यूल खातों से लगभग *56,71,565* रुपए की धनराशि का साइबर फ्रॉड के तहत लेनदेन किया गया है यह धनराशि विभिन्न व्यक्तियों से साइबर ठगी कर प्राप्त की गई।
प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि अभियुक्तगण द्वारा इस प्रकार के कई अन्य बैंक खातों का उपयोग किया गया है जिनके संबंध में विस्तृत जांच एवं वित्तीय विश्लेषण की कार्यवाही प्रचलित है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों की भूमिका, प्रयुक्त खातों, डिजिटल साक्ष्यों एवं अपराध से अर्जित धनराशि के स्रोतों की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं संबंधित बैंक अधिकारियों के सहयोग से अपराध से जुड़े समस्त तथ्यों को संकलित कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  नेपाल में भ्रष्टाचार: पोखरा एयरपोर्ट में 74 मिलियन डॉलर की गड़बड़ी, 55 अधिकारियों और चीनी कंपनी पर केस

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
01. शिवप्रताप वर्मा पुत्र जनकराम वर्मा, निवासी ग्राम धर्मन्तापुर, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती
02. वीरेन्द्र पुत्र जानकी, निवासी दुगहरा दाखिला फतुहापुर, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती

*वांछित अभियुक्त*
1. सुदीप वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा, निवासी धर्मन्तापुर, थाना सिरसिया
2. वशिष्ठ (पता अज्ञात)
3. सुहानी श्रीवास्तव (पता अज्ञात)

*बरामदगी का विवरण*
1. विभिन्न बैंकों के कुल 6 पासबुक
2. विभिन्न बैंकों के कुल 6 ATM कार्ड
3. 02 चेकबुक
4. 03 आधार कार्ड
5. 03 पैनकार्ड
6. 02 मोबाइल फोन
7. 01 मोटरसाइकिल
8. नगद 1110 रुपए

Advertisement