*साइबर सेल थाना को0 भिनगा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के बैंक खाते में UPI के माध्यम से ठगी गई धनराशि ₹10,000/- (दस हजार रुपये) वापस कराए गए*

9
Advertisement

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री आलोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना को0 भिनगा श्री योगेश कुमार सिंह व साइबर सेल द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के बैंक खाते में UPI के माध्यम से ठगी गई धनराशि में से *₹10,000/- (दस हजार रुपये) वापस कराए गए*।

यहां भी पढ़े:  अमेरिका में छात्र को भारी हथियारों, दर्जनों राउंड गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
आवेदक/पीड़ित अब्दुल अजीम पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी सी.एम.ओ. ऑफिस भिनगा, जनपद श्रावस्ती द्वारा दिनांक 18.11.2025 को *एनसीआरपी पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत संख्या 33111250165126 दर्ज कराई गई थी।* शिकायत में बताया गया कि अज्ञात फ्रॉडस्टर द्वारा पीड़ित के बैंक खाते से UPI के माध्यम से ₹59,999/- की धनराशि ठग ली गई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर साइबर सेल थाना को0 भिनगा द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संबंधित खातों को ट्रेस किया गया, जिसके फलस्वरूप पीड़ित के बैंक खाते में ₹10,000/- की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई। शेष धनराशि की रिकवरी हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

यहां भी पढ़े:  मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई कर सुनी महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याएं* *👉जनसुनवाई में प्राप्त हुए 16 शिकायतें, 03 का किया मौके पर निस्तारण* *👉बिना भेदभाव के प्रत्येक महिला को समाजिक सुरक्षा हो मुहैया-मा0 सदस्या, अंजू प्रजापति*

श्रावस्ती पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

*पुलिस टीम का विवरण*
प्र0नि0 श्री योगेश कुमार सिंह – थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती
उ0नि0 श्री मनोज यादव – थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती
का0 अमरजीत शर्मा
का0 रमेश सिंह – जनपदीय साइबर सेल, श्रावस्ती
का0 अवधेश वर्मा – थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती
का0 प्रमोद कुमार – थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती

यहां भी पढ़े:  थाई सेना का चिन्हित इलाकों पर कब्जा, कंबोडिया सेना को पीछे हटने पर किया मजबूर
Advertisement